weekly 2
साल के आखिरी सप्ताह में, क्या है खास? पढें साप्ताहिक राशिफल और जानें अपने इस सप्ताह का भविष्यफल।
Image
Click here to read in English
प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह बेहतर रहेगा। सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी मध्य भाग अच्छा तथा सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। प्रियतम के साथ किसी यात्रा अथवा किसी मनोरंजन स्थल की सैर पर जा सकते हैं। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी के प्रति समर्पित रहेंगे। हालांकि लाइफ पार्टनर को छोटी-छोटी बातों पर ग़ुस्सा आ सकता है।
भाग्यस्टार: 3/5
उपाय: शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर बूरा चढ़ाएं।
प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह मिलाजुला रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत सामान्य, मध्य भाग अच्छा तथा सप्ताहांत के भी सामान्य रहने के योग हैं। ऐसे में आपको बातचीत का सिलसिला जारी रखना होगा ताकि रिश्ते में अपनापन बना रहे। साथी से अपने विचारों को शेयर करें और किसी तरह की दूरी रिश्ते में न आने दें। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी से अनबन होने की संभावना है।
भाग्यस्टार: 3.5/5
उपाय: घर के अंदर मुख्य द्वार पर कपूर का दीपक जलाएं।
प्रेमफल: प्रेमी युगल के लिए सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा। यदि मन को नियंत्रित रखेंगे तो समय और भी अच्छा बीतेगा। सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। मध्य भाग सामान्य तथा सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी के साथ आनंद के पल व्यतीत करेंगे। वहीं दूसरी ओर विचारों में भिन्नता भी दिखाई देगी।
भाग्यस्टार: 3/5
उपाय: भगवान हरि विष्णु को मोर पंख अर्पित करें।
जॉब-बिजनेस के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल, जानने के लिए प्राप्त करें: करियर और बिजनेस रिपोर्ट
प्रेमफल: प्रेमी युगल के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी होगी, मध्य भाग सामान्य रहेगा तथा सप्ताहांत के बेहतर रहने की उम्मीद है। एक-दूसरे के बीच पारिवारिक बातें शेयर होंगी। इससे आपके रिश्ते सुधारेंगे। यदि आप विवाहित हैं तो आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा और किसी भी प्रकार के लड़ाई झगड़े से दूर रहना होगा। ऐसा संभव है कि आप दोनों एक दूसरे को पूर्ण रुप से समझ पाने में असमर्थ हों। इस वजह से कोई बात न बिगड़े, इसका विशेष ध्यान रखें।
भाग्यस्टार: 4/5
उपाय: हनुमान जी की आराधना करें और धार्मिक स्थल पर उनका झंडा लगाएं।
प्रेमफल: प्रेम प्रसंग के लिए सप्ताह मिला जुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत तो सामान्य रहेगी लेकिन मध्य में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। वहीं सप्ताहांत में साथी से किसी बात पर अनबन हो सकती है। दूसरी ओर आप दोनों के बीच रोमांस भी बना रहेगा। रिलेशनशिप में तालमेल बनाए रखें। यदि विवाहित हैं तो जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं।
भाग्यस्टार: 3.5/5
उपाय: सूर्य देव को जल चढ़ाएं।
प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत सामान्य, मध्य भाग अच्छा तथा सप्ताहांत के भी सामान्य रहने के योग हैं। साथी से किसी बात को लेकर विवाद बढ़ सकता है। हालांकि दूसरी ओर आपको उनके साथ समय बिताने का मौका भी मिलेगा। यदि विवाहित है तो जीवनसाथी के द्वारा धन लाभ संभावित है। उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
भाग्यस्टार: 3/5
उपाय: गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें।
प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। सप्ताह का शुरुआती और मध्य भाग अच्छा रहेगा, लेकिन सप्ताहांत के सामान्य रहने के योग हैं। इस अवधि में नई रिलेशनशिप की शुरुआत हो सकती है। यदि विवाहित हैं तो जीवनसाथी आपके प्रति समर्पित रहेगा। लाइफ पार्टनर की सेहत का ध्यान रखें।
भाग्यस्टार: 3.5/5
उपाय: सफेद रंग के वस्त्र पहनें और परफ्यूम लगाएं।
प्रेमफल: आप अपने प्रेमी के साथ किसी लॉन्ग ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं। आप में से कुछ लोग विदेश यात्रा भी कर सकते हैं। समय का सदुपयोग करें और रिश्ते को ठोस बनाने की दिशा में पहल करें। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी आपके प्रति समर्पित रहेगा। उनके द्वारा आपको धन लाभ हो सकता है।
भाग्यस्टार: 4/5
उपाय: हनुमान जी की आराधना करें और उन्हें लाल पुष्प अर्पित करें।
धन संबंधी मामलों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल, जानें: धन और आर्थिक जीवन रिपोर्ट
प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। मध्य भाग सामान्य तो सप्ताहांत के बेहतर रहने के योग हैं। साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं लेकिन उन पर किसी तरह का दबाव न बनाएं। यदि विवाहित है तो जीवन साथी को कुछ शारीरिक कष्ट हो सकते हैं। लिहाजा उनका ध्यान रखें।
भाग्यस्टार: 3/5
उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं।
प्रेमफल: प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। संवाद के द्वारा रिश्ते और भी मजबूत होंगे। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें। साथ ही उनके साथ किसी भी विवाद को बढ़ने न दें, क्योंकि इस समय दोनों के बीच कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यस्टार: 3.5/5
उपाय: शनि देव की आराधना करें और उन्हें नीले पुष्प अर्पित करें।
प्रेमफल: प्रेमी युगल के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा। सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी। मध्य भाग सामान्य तथा सप्ताहांत के अच्छे रहने के योग हैं। रिश्ते में प्रेम तथा रोमांस बढ़ेगा हालांकि यदा-कदा कोई बात लड़ाई की वजह बन सकती है। यदि विवाहित हैं तो जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी।
भाग्यस्टार: 3/5
उपाय: वरिष्ठ अधिकारियों को मिठाई खिलाएं।
भाग्यस्टार: 4/5
उपाय: हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें सिंदूर चढ़ाएं।
रत्न, यंत्र समेत समस्त ज्योतिषीय समाधान के लिए विजिट करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
Related Articles:
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment